‘फ्लैग मीटिंग के बाद तीन बार टूटा सीजफायर’

‘फ्लैग मीटिंग के बाद तीन बार टूटा सीजफायर’

अखनूर (जम्मू-कश्मीर) : भारत ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच ब्रिगेडियर स्तर पर हुई फ्लैग मीटिंग के बाद भी तीन बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि वह जल्दबाजी या आवेश में आकर कार्रवाई नहीं करेगा।

जनरल ऑफिसर इन कमांड (उत्तरी कमान) लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनाईक ने कहा कि भारतीय सेना के पास कई विकल्प हैं और वह घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे हुए है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि युद्ध जैसी स्थिति विद्यमान है या भविष्य में ऐसा होगा।

उन्होंने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं है और हमारी भी इसकी इच्छा नहीं है। परनाईक ने कहा कि एक भारतीय सैनिक का सिर काटा जाना महज उकसावा नहीं, बल्कि ‘अत्यंत भड़काऊ’ कृत्य है। उन्होंने कहा कि भारत के पास अपनी पसंद के समय और स्थान पर जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 14:58

comments powered by Disqus