बंगाल को पैकेज समर्थन के बदले नहीं: कांग्रेस

बंगाल को पैकेज समर्थन के बदले नहीं: कांग्रेस


नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर वित्त मंत्री अमित मित्रा की प्रणव मुखर्जी से मुलाकात के कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस ने सोमवार को इस बात का संकेत दिया कि संकटग्रस्त राज्य को मदद दी जा सकती है, लेकिन उसने इस बात को खारिज कर दिया कि यह मदद राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन के एवज में होगी।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददताओं से कहा कि आपको इन दोनों चीजों को अलग अलग करने की जरुरत है। प्रत्यक्ष रूप से वित्तीय परेशानी का सामना करने वाला राज्य मदद के लिए केंद्र सरकार से सम्पर्क करता है। वह निश्चित रूप से राजनीतिक पहल या चुनावों के एवज में यह मांग नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये दोनों समानांतर रेखाएं हैं जो आपस में कभी नहीं मिलती।

उन्होंने कहा कि करीब दो वर्ष पहले वित्तीय आयोग ने कहा था कि पश्चिम बंगाल, केरल और पंजाब की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। यदि कोई राज्य सरकार चाहे वह केरल या पश्चिम बंगाल केंद्र के साथ अपनी स्थिति में सुधार के लिए बातचीत करती है तो इसे राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 11, 2012, 20:31

comments powered by Disqus