Last Updated: Friday, April 20, 2012, 02:57
गुवाहाटी: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह असम के दौरे पर पहुंच गए हैं। उनकी यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के वार्ता विरोधी धड़े ने बंद का आह्वान किया है और एक दिन पहले उसने दो विस्फोटों को अंजाम दिया है।
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री राज्य में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह दिसपुर परेड मैदान में आयोजित असम विधानसभा के प्लैटिनम जुबली समारोह का उद्घाटन भी करेंगे।
उल्फा ने प्रधानमंत्री की यात्रा के विरोध में शुक्रवार सुबह पांच बजे से अपराह्न् पांच बजे तक 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।
पुलिस के अनुसार, उल्फा ने गुरुवार रात ऊपरी असम के जोरहट और शिवसागर में दो विस्फोट किए थे। संदेह है कि ये विस्फोट उल्फा के उस धड़े ने कि थे, जो सरकार के साथ शांति वार्ता का विरोध कर रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 20, 2012, 13:52