बंद से आर्थिक नुकसान हुआ : सरकार

बंद से आर्थिक नुकसान हुआ : सरकार

नई दिल्ली: सरकार ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) से जुड़े सुधारों के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन और बंद की आलोचना करते हुए इस विरोध के पीछे शामिल दलों पर आर्थिक नुकसान करने का आरोप लगाया।

सरकार ने इसके साथ ही सुधारों से पीछे हटने की संभावनाओं को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि देश को व्यापक सुधारों की जरूरत है।

इस बीच वरिष्ठ मंत्रियों ने स्पष्ट किया है कि सरकार की स्थिरता को कोई खतरा नहीं है भले ही तृणमूल कांग्रेस कल ही हट जाये और उसने नये सहयोगियों की तलाश का संकेत दिया है।

उन्होंने जोर देकर कहा है कि आठ गैर संप्रग दलों तथा राजग द्वारा आयोजित इस हड़ताल का आर्थिक नुकसान के अलावा और कोई असर नहीं है।

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि इस हड़ताल का शुद्ध प्रभाव बड़ा आर्थिक नुकसान है। अगर आप विरोध करते हैं, आपको इस तरीके से विरोध नहीं करना चाहिए कि आर्थिक नुकसान हो। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि सीमित विरोध सही है लेकिन यह इतना नहीं होना चाहिए कि आम लोगों के हितों को नुकसान पहुंचाने वाला हो जाए। (एजेंसी)


First Published: Thursday, September 20, 2012, 15:46

comments powered by Disqus