बंद होने के कगार पर रेलवे की तत्काल सेवा

बंद होने के कगार पर रेलवे की तत्काल सेवा

बंद होने के कगार पर रेलवे की तत्काल सेवाज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : रेलवे महकमा अपनी तत्काल स्कीम को बंद कर सकता है। वह इसलिए कि बताया जा रहा है कि इस स्कीम पर दलालों का कब्जा हो गया है। हालांकि स्कीम को बंद करना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि इससे यात्रियों के नाराजगी बढ़ जाएगी। ऐसे में रेलवे दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर रहा है।

रेलवे तत्काल स्कीम के तहत टिकट कटाने वाले यात्रियों से बुकिंग के समय पहचान पत्र मांगे और अचानक यात्रा का कारण पूछे। तत्काल स्कीम में गड़बड़झाले के बाद रेल मंत्रालय हरकत में आया। मंत्रालय ने स्कीम में धांधली की बात को स्वीकारते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है। समस्या को सुलझाने के लिए विभिन्न सुझावों पर विचार किया जा रहा है।

First Published: Friday, June 29, 2012, 11:55

comments powered by Disqus