बंधक भारतीय मछुआरों की रिहाई के आदेश

बंधक भारतीय मछुआरों की रिहाई के आदेश

रामेश्वरम : पाक जलडमरूमध्य में स्थित कच्चातिवू के पास श्रीलंकाई नौसेना के कथित हमले में आज तमिलनाडु के छह मछुआरे जख्मी हो गए जबकि 13 अन्य को बंधक बना लिया गया ।

श्रीलंका से बेतार संदेश प्राप्त करने वाले अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी देश की नौसेना मछुआरों को उनकी तीन नौकाओं के साथ श्रीलंका के नेदुंतिवु ले गयी । अधिकारियों ने बताया कि जिन मछुआरों को बंधक बनाया गया था उन्हें रिहा करने का आदेश दिया गया है ।

बहरहाल, सूत्रों ने बताया कि रिहाई के आदेश देने से पहले मछुआरों को कथित तौर पर श्रीलंकाई नौसेना ने डंडों और घूसों से मारा ।

बीते दो दिनों में कच्चातिवू में हुई इस तरह की दूसरी घटना में श्रीलंकाई नौसेना के कथित हमले में छह मछुआरे जख्मी हुए हैं । कच्चातिवू द्वीप साल 1974 में भारत की ओर से श्रीलंका को दे दिया गया था ।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मछुआरों पर पत्थरों, नाइलॉन की रस्सी और लोहे की छड़ों से हमला किया गया । उनकी तीन नौकाएं भी जब्त कर ली गयीं । सूत्रों ने बताया कि माथे पर चोट लगने की वजह से ज्ञानशेखरन नाम के एक मछुआरे को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि पांच अन्य को हल्की चोटें आयी हैं ।

बीते रविवार को श्रीलंकाई नौसेना ने बंदूक की नोंक पर भारतीय मछुआरों द्वारा पकड़ी गयी मछलियां छीन ली थीं । यह वाकया भी कचातिवू में ही पेश आया था । रविवार को ही नागापत्तनम में हुई एक घटना में वेदारण्यम गांव के आठ मछुआरे श्रीलंकाई नौसेना के कथित हमले में जख्मी हो गए ।


आज का हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले ही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिख कर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि वह कथित तौर पर श्रीलंकाई नौसेना की ओर से तमिलनाडु के मछुआरों पर किए जा रहे हमलों पर नरम रुख अपना रही है । केंद्र में सत्तासीन यूपीए के घटक दल एवं द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि ने भी मछुआरों पर किए जा रहे हमलों की निंदा की है । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 15:29

comments powered by Disqus