बंसल के घर के बाहर BJP का प्रदर्शन, इस्तीफा मांगा

बंसल के घर के बाहर BJP का प्रदर्शन, इस्तीफा मांगा

बंसल के घर के बाहर BJP का प्रदर्शन, इस्तीफा मांगानई दिल्ली : रेल बोर्ड में मलाईदार पद दिलाने के लिये रिश्वत लेने के आरोप में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे की गिरफ्तारी के बाद मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच सोमवार को बंसल के आवास के बाहर टकराव हुआ।

पुलिस ने भाजपा की युवा इकाई ‘युवा मोर्चा’ के राष्ट्रीय प्रमुख अनुराग ठाकुर की अगुआई में विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हटाने के लिये पानी की तेज बौछारों का इस्तेमाल किया।

ये लोग 6 अशोक रोड स्थित बंसल के आवास के बाहर शाम के लगभग 6 बजे इकट्ठा हुये थे। यहां बड़ी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने लगभग 100 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने बंसल के आवास की तरफ अपने मार्च के दौरान इंडिया गेट जाने के रास्ते में मौजूद अशोक रोड को जाम कर दिया। पार्टी के झंडे और पोस्टरों से लैस इन लोगों ने संप्रग सरकार और बंसल के खिलाफ नारेबाजी की।

अनुराग ने मौके पर मौजूद संवाददाताओं से कहा, ‘यह सरकार बेशर्म है। कांग्रेस प्रमुख और प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रियों को देश को लूटने का लाइसेंस दे दिया है। हमले अगले एक हफ्ते तक विरोध प्रदर्शन करेंगे।’

भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को दिल्ली और चंडीगढ में बंसल के आवासों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। चंडीगढ में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिये बलप्रयोग किया जबकि दिल्ली में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया।

गौरतलब है कि रेल बोर्ड में मलाईदार पद दिलाने के लिये कथित तौर पर रिश्वत लेने के लिये बंसल के भांजे विजय सिंगला की गिरफ्तारी के बाद से ही रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग उठ रही है।

अनुराग ने कहा कि युवा मोर्चा के सदस्य ‘बेशर्म सप्ताह’ मनायेंगे क्योंकि ‘सरकार बेशर्म हो चुकी है। घोटालों में शामिल होने के बावजूद प्रधानमंत्री, कानून मंत्री और अब रेल मंत्री ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया।’
उन्होंने कहा कि यह सरकार कई घोटालों में शामिल है लेकिन जब विपक्ष अभियुक्तों का इस्तीफा मांगता है, तो वे इसे विपक्ष की आदत करार देते हैं। इसलिये इस सरकार से किसी नैतिक कदम की उम्मीद करना अनैतिक होगा।

बंसल के बयान कि वह ‘बेगुनाह’ हैं, पर अनुराग ने कहा कि मंत्री के बेटे, भांजे और वह दलाल एक ही कंपनी के निदेशक थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 18:34

comments powered by Disqus