बंसल के भांजे व चार अन्य न्यायिक हिरासत में

बंसल के भांजे व चार अन्य न्यायिक हिरासत में

नई दिल्ली : दिल्ली एक अदालत ने गुरुवार को रेलवे बोर्ड में नियुक्ति से जुड़े रिश्वत कांड के आरोपी रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला और चार अन्य को 20 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के न्यायाधीश स्वतंत्र कांत शर्मा ने मामले के मुख्य आरोपी रेलवे अधिकारी महेश कुमार सहित पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। सभी आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया था।

सिंगला के सहयोगी और कारोबारी एन.आर. मंजुनाथ और संदीप गोयल को भी न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा गया है। दोनों ने सिंगला तक रुपये पहुंचाने में कुमार की मदद की थी। सीबीआई ने सभी पांचों आरोपियों को अदालत के सामने हाजिर किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए अर्जी दी। जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि मामले के महत्वपूर्ण गवाहों से अभी पूछताछ की जानी है और विभिन्न विभागों से कुछ दस्तावेज हासिल करने हैं।

जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि आरोपियों के खिलाफ आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और ये रसूखदार लोग हैं, इसलिए इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाए। इन्हें जमानत नहीं दी जाए। सीबीआई ने कहा कि गर्ग करोड़ों रुपये की कंपनी चलाते हैं जो रेलवे को बिजली के सामान की आपूर्ति करती है। रेलवे बोर्ड में कुमार को सदस्य (विद्युत) के रूप में नियुक्त किए जाने के लिए सिंगला ने कुमार से कथित रूप से 90 लाख रुपये की रिश्वत स्वीकार की। चार सह आरोपियों विवेक कुमार, धर्मेंद्र, राहुल यादव और समीर संधीर पहले से ही 20 मई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जा चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 9, 2013, 23:13

comments powered by Disqus