Last Updated: Thursday, May 9, 2013, 17:14

नई दिल्ली : रेलवे रिश्वत कांड को लेकर विवादों में घिरे रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के इस्तीफे की बढती मांग के बीच जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव ने भी अपने पुराने रूख में बदलाव लाते हुए आज बंसल के इस्तीफे की मांग की ।
जदयू नेता ने कानून मंत्री अश्विनी कुमार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए भी सरकार को आड़े हाथों लिया । कोयला ब्लाक आवंटन मामले में सीबीआई की मसौदा रिपोर्ट में फेरबदल के लिए विपक्ष अश्विनी कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहा है ।
यादव ने यहां संवददाताओं से कहा कि बंसल के बारे में मैने जो कुछ भी कहा था वह उस वक्त मेरे पास उपलब्ध सूचनाओं पर आधारित था । लेकिन अब मीडिया में उनके रिश्तेदारों को लेकर जिस तरह की खबरें आ रही है मुझे लगता है कि उन्हें अपनी छीछालेदर और नहीं करानी चाहिए । उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए । यादव ने गत शनिवार को कहा कि अगर किसी राजनीतिक नेता का कोई रिश्तेदार भ्रष्टाचार में शामिल हो तो उस नेता का क्या दोष है । मैं बंसल को लंबे समय से जानता हूं वह काफी समय से संसद में हैं । अगर उनका भांजा रिश्वत ले रहा है तो इससे उनका क्या लेना देना है ।
यादव के इस बयान का सरकार और कांग्रेस ने बंसल के बचाव के लिए इस्तेमाल किया । राजग के एक प्रमुख घटक के इस तरह के बयान से भाजपा की स्थिति थोड़ी असहज हुई क्योंकि वह रिश्वत घोटाले के मुद्दे को लेकर बंसल के इस्तीफे की मांग कर रही है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 9, 2013, 17:14