`बंसल ने केटरिंग ठेकेदारों को भी पहुंचाया लाभ`

`बंसल ने केटरिंग ठेकेदारों को भी पहुंचाया लाभ`

`बंसल ने केटरिंग ठेकेदारों को भी पहुंचाया लाभ`चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी ने आज आरोप लगाया कि पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने केटरिंग ठेके की लाइसेंस फीस घटाकर केटरिंग ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया जिससे रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ा।

भाजपा कार्यकारी समिति के सदस्य सत्यपाल जैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न ट्रेनों (राजधानी, शताब्दी आदि) के केटरिंग ठेके पर लागू लाइसेंस फीस को अप्रत्यक्ष तरीके से 15 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया। इसके परिणामस्वरूप रेलवे को भारी नुकसान हुआ है।’

जैन ने आरोप लगाया है, ‘पहले ठेकेदार ट्रेन में एक करोड़ रुपए की बिक्री होने पर बतौर लाइसेंस फीस 15 लाख रुपए दिया करते थे लेकिन अब उन्हें महज 10 लाख रुपए देने होते हैं । इससे उन्हें पांच लाख रुपए का लाभ होता है।’ चंडीगढ़ के पूर्व सांसद ने आरोप लगाया है कि पवन बंसल के कार्यकाल में ठेकेदारों को रेलवे की जमीन माटी के मोल दी गई है जिसका स्पष्ट मकसद उन्हें वित्तिय लाभ पहुंचाना है।

जैन ने आरोप लगाया, ‘(रसोई बनाने के लिए) ठेकेदारों को रेलवे की जमीन महज एक रुपए प्रति वर्ग फुट प्रति वर्ष दर के लाइसेंस फीस पर दी गई। इससे रेलवे को भारी वित्तीय नुकसान पहुंचा है।’ भाजपा के राष्ट्रीय विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है ताकि रेलवे को नुकसान पहुंचाने वाली केटरिंग नीति में पवन बंसल, रेलवे अधिकारियों और ठेकेदारों की साठगांठ के बारे में पता लगाया जा सके।

पवन बंसल के रेलमंत्री के पद से इस्तीफे का कारण बने रिश्वत कांड की सीबीआई जांच पर सवाल उठाते हुए जैन ने कहा, ‘सीबीआई की जांच की गति से ऐसा लगता है कि संप्रग सरकार सीबीआई पर रिश्वत कांड से उनका नाम (पवन बंसल) बाहर करने का दबाव बनाते हुए उन्हें बचाना चाहती है।’ उन्होंने कहा, ‘स्पष्ट मामला होने के बावजूद सीबीआई ने रिश्वत कांड मामले में अभी तक पवन कुमार बंसल से पूछताछ नहीं की है।’

जैन ने कहा कि केन्द्र पवन कुमार बंसल को बचाने के लिए मामले को ‘छिपा’ रही है लेकिन ऐसे में भाजपा सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा, ‘रिश्वत कांड में सीबीआई ने जो बातचीत रेकार्ड की है उसे सार्वजनिक किया जाए।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 25, 2013, 14:30

comments powered by Disqus