Last Updated: Sunday, August 4, 2013, 18:39

नई दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने कहा कि उसने पिछले दो साल में वेबसाइट पर बग की सूचना देने पर सुरक्षा अनुसंधानकर्ताओं 10 लाख डॉलर का भुगतान किया। भुगतान पाने वालों में भारत इसमें दूसरे स्थान पर है।
भारत में फेसबुक का उपयोग करने वालों की संख्या 7.8 करोड़ है और यह कंपनी के बग बाउंटी (बग) की सूचना देने वाले: कार्यक्रम के तहत सुविधा पाने वालों में दूसरे नंबर है।
बग साफ्टवेयर और हार्डवेयर की गड़बड़ी होता जिससे कार्यक्रम नहीं चल पाता। फेसबुक ने कहा कि उसने साइट को सुरक्षित रखने में मदद करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए दो साल से अधिक समय बग बाउंटी कार्यक्रम शुरू किया है। यह पुरस्कार अब तक 329 लोगों को दिया गया है। इसमें 13 साल का एक विजेता भी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 4, 2013, 18:39