Last Updated: Wednesday, July 10, 2013, 19:37
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : वाकई कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का जवाब नहीं है। भारतीय जनता पार्टी पर अब तक का सबसे तीखा कटाक्ष करते हुए कांग्रेस महासचिव ने ट्विटर पर मध्य प्रदेश में यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार और पार्टी से निष्कासित पूर्व वित्त मंत्री राघवजी को लेकर नया नारा दिया है।
दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, `भोपाल में नारे लगाए जा रहे हैं, बच्चा-बच्चा राम का, राघवजी के काम का।` भाजपा राज्य में राघवजी द्वारा अपने नौकर का यौन शोषण किए जाने के मामले में मंत्रिमंडल से उनकी छुटटी होने के बाद मंगलवार को हुई गिरफ्तारी के पूरे मामले से शर्मसार है और कांग्रेस महासचिव ने इस नए नारे से उसके जख्मों पर और नमक छिड़क दिया है।
First Published: Wednesday, July 10, 2013, 19:37