Last Updated: Saturday, April 20, 2013, 16:01

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में पांच साल की बच्ची के साथ नृशंस बलात्कार की घटना पर गहरी व्यथा जताते हुए लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने आज मांग की कि नए बलात्कार निरोधी कानून को और कड़ा करते हुए उसमें बच्चियों के साथ बलात्कार करने वालों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया जाए।
सुषमा ने कहा, ‘‘बच्चियों के साथ बलात्कार करने वालों या नृशंस एवं बर्बर बलात्कार करने वालोंे को मृत्यु दंड से कम की सजा नहीं होनी चाहिए।’’ गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से उन्होंने उक्त मामलों में मृत्यु दंड का प्रावधान करने पर आम सहमति बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी उपस्थित हों।
भाजपा नेता ने कहा कि ‘‘विकृत मानसिकता वाले और परपीड़कों को शाक ट्रीट्मंट’’ की आवश्यकता है। इस बात पर उन्होंने खेद जताया कि 16 दिसंबर की बलात्कार की घटना के बाद भी राष्ट्रीय राजधानी में बलात्कार की घटनाओं पर काबू नहीं पाया जा सका है। उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि न्यायिक तंत्र को और प्रभावशाली बनाया जाए जिससे ऐसे मामले लंबे समय तक खिंचे नहीं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 20, 2013, 16:01