बच्ची से रेप के मुद्दे पर राजनीति कर रहीं सुषमा : दिग्विजय

बच्ची से रेप के मुद्दे पर राजनीति कर रहीं सुषमा : दिग्विजय

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज आरोप लगाया कि राजधानी में पांच साल की बच्ची से हुए बलात्कार के मुद्दे पर भाजपा राजनीति कर रही है। बच्ची के बलात्कार की निंदा करते हुए सिंह ने कहा कि दिल्ली में 16 दिसंबर को हुए सामूहिक बलात्कार के बाद सरकार ने कड़े कानून सुझाने की खातिर उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत न्यायमूर्ति जेएस वर्मा की अध्यक्षता में एक समिति गठित की और इसके बाद बलात्कार निरोधक कानून पारित हुआ।

संवाददाताओं से बातचीत में सिंह ने कहा, ‘दुर्भाग्यवश, मैंने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज को राजनीति करते देखा। मेरा मानना है कि इसे गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है।’ पीड़िता से कल मिलने गयीं सुषमा ने मांग की थी कि नाबालिग लड़कियों से बलात्कार या महिलाओं के साथ जघन्य बलात्कार के दोषियों को मौत की सजा दी जानी चाहिए। सुषमा ने मांग की थी कि इस बाबत जल्द से जल्द एक कानून पारित किया जाए। बहरहाल, दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि सरकार उचित कदम उठा रही है और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पूरी वस्तु-स्थिति पर गौर किया जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 22, 2013, 00:04

comments powered by Disqus