Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 17:48

नई दिल्ली : दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि तकनीक से पैदा होने वाले अवसरों का फायदा तब उठाया जा सकता है, जब देश के बच्चे कंप्यूटर साक्षर होंगे। उद्योग संगठन फिक्की द्वारा आयोजित भारत में एडवांस्ड आईपीवी-6 (इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्जन 6) शुरू करने के लिए प्रारूप पर चर्चा में उन्होंने कहा कि देश जिस तरह की चुनौतियों का आज सामना कर रहा है उसे तकनीक के जरिये सुलझाया जा सकता है।
उन्होंने कहा, ‘केवल आईपीवी4 से आईपीवी6 की ओर जाने को लेकर बात नहीं कर सकते। हमारे पास बेशुमार अवसर हैं। 340 ट्रिलियन आईपी एड्रेस हमारे पास होगा और हम जानते हैं कि 3.4 अरब आईपी एड्रेस काफी नहीं है। इसलिए बड़े स्तर पर डिजिटल साक्षरता नहीं हो तो कैसे एड्रेस मुहैया कराएंगे।’ उन्होंने कहा कि बच्चो को ‘टैक सेवी’ होना होगा और इसके लिए उन्हें कंप्यूटर साक्षर होना पड़ेगा। अगर भारत में कंप्यूटर शिक्षित बच्चे नहीं होंगे तो आईपीवी4 से आईपीवी6 की ओर जाने का कोई फायदा नहीं होगा।
सिब्बल ने राजनीतिक दलों पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा, ‘केवल यही नहीं, बच्चे तब कंप्यूटर साक्षर होंगे जब राजनीतिक प्रतिष्ठान आईपीवी6 की महत्ता समझेंगे। क्या इस देश में राजनीतिक दल आईपीवी6 की महत्ता से वाकिफ हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 1, 2013, 17:48