बच्चों के लिए सार्वजनिक स्थल असुरक्षित - Zee News हिंदी

बच्चों के लिए सार्वजनिक स्थल असुरक्षित

नई दिल्ली : एक शोध में दावा किया गया है कि देश में रेलवे स्टेशन, पार्क और बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थान बच्चों के अनुकूल और सुरक्षित नहीं हैं। चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन की ओर से किए गए शोध के मुताबिक, बच्चे आम तौर पर इन स्थानों पर कई रूपों में बाल शोषण का शिकार होते हैं।

 

चाइल्ड लाइन की उप निदेशक निकोल मेनेज ने कहा, ‘सार्वजनिक स्थलों पर बच्चों के शोषण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बच्चों और उनके अधिकारों की रक्षा फौरन जरूरी हो गई है।’ शोध में दावा किया गया है कि बच्चों के इन स्थानों पर यौन, शारीरिक और मौखिक शोषण के मामले बढ़ रहे हैं क्योंकि आम जनता की ऐसे मामलों में मूक दर्शक बने रहने के भूमिका बहुत अधिक है।’ रिपोर्ट में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि जन सेवाओं से संबंधित नीतियां बनाते समय सरकार द्वारा बच्चों को ‘सबसे कम प्राथमिकता’ दी जाती है।

 

इस शोध के लिए दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और केरल समेत देश के 11 प्रदेशों में सर्वेक्षण कराया गया। शोध में एक राष्ट्रीय बाल संरक्षण ढांचा बनाने की भी अनुशंसा की गई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 4, 2012, 16:04

comments powered by Disqus