बच्चों से बलात्कार के मामले बढ़े

बच्चों से बलात्कार के मामले बढ़े

नई दिल्ली: सरकार ने आज माना कि देश में बच्चों से बलात्कार के मालों में वृद्धि हुई है। गृह राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज राज्यसभा को बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2009 में देश भर में बच्चों से बलात्कार के 5368 मामलों की सूचना थी। वर्ष 2010 में ऐसे 5489 और 2011 में 7112 मामलों की सूचना मिली।

उन्होंने नजमा हेपतुल्ला के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पड़ोसियों द्वारा बलात्कार किए जाने के मामलों में भी वृद्धि दर्ज की गई है। सिंह ने बताया कि देश में पड़ोसियों द्वारा बलात्कार किए जाने के मामले वर्ष 2009 में 7174, 2010 में 7816 और 2011 मे 7835 थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 14:43

comments powered by Disqus