Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 09:39
दिल्ली : सरकार ने बच्चों के संरक्षण के मामले में विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का दौरा इन खबरों के मद्देनजर रोक दिया है कि बच्चों के माता-पिता के बीच मतभेद हैं। विदेश राज्यमंत्री परणीत कौर ने संसद के बाहर संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने बच्चों की घर वापसी के लिए अपनी पूरी कोशिश की है, ताकि देश में उनका भविष्य बन सके। लेकिन एक नया घटनाक्रम पैदा हो गया है, हम हस्तक्षेप नहीं कर सकते।
संयुक्त सचिव की यात्रा (नार्वे) स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार अगला कदम उठाने से पहले स्थिति देखेगी। दोनों बच्चों अभिज्ञान (3) और ऐश्वर्या (1) के पिता अनुरूप भट्टाचार्य के बारे में खबर है कि उन्होंने अपनी पत्नी सागरिका से अलग होने के लिए कानूनी वाद दायर किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी उन्हें बार-बार पीटती है।
बच्चे फिलहाल नार्वे की बाल कल्याण सेवाओं के संरक्षण में हैं। विदेश मंत्रालय के दो अधिकारियों को 23 मार्च को स्टावेंजर में बच्चों के संरक्षण को लेकर होने वाली सुनवाई में उपस्थित होना था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 15:09