‘बजट आवंटन को जूझ रहा रक्षा मंत्रालय’

‘बजट आवंटन को जूझ रहा रक्षा मंत्रालय’

‘बजट आवंटन को जूझ रहा रक्षा मंत्रालय’नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय को सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के लिए 40 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट मिलने की कोई खास उम्मीद नहीं है क्योंकि रक्षामंत्री एके एंटनी ने गुरुवार को कहा कि उन्हें सरकार द्वारा अवंटित 1.93 लाख करोड़ रुपये का बजट हासिल करने तक के लिए जूझना पड़ रहा है।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें उनके मंत्रालय द्वारा सेना के तीनों अंगों के आधुनिकीकरण के लिए मांगा गया 40 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट मिलने की उम्मीद है, एंटनी ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे अभी बजट की राशि के लिए भी जूझना पड़ रहा है। एंटनी रक्षा संचार तंत्र पर सेना के एक सेमिनार से इतर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

रक्षा मंत्री ने हालांकि, यह कहकर रक्षा बजट में किसी कटौती की संभावना से इनकार किया कि ये सभी अफवाहें हैं। हमारा मंत्रालय प्रक्रियाओं से समझौता किए बिना (आधुनिकीकरण की प्रक्रिया को) तेज करने का प्रयास कर रहा है। हमारे मंत्रालयों की ओर से इसे धीमा करने का कोई सवाल ही नहीं है। रक्षा मंत्रालय को चालू वित्त वर्ष के बजट में 1.93 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसने तीनों सेवाओं के आधुनिकीकरण की जरूरतों को पूरा करने के लिए 40 हजार करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट की मांग की है।

विशेषज्ञों का मानना है कि धन की कमी से 126 लड़ाकू विमान हासिल करने की योजना सहित सशस्त्र बलों के बड़े आधुनिकीकरण कार्यों में विलम्ब हो सकता है। रक्षा मंत्री ने कल सशस्त्र बलों से चालू वित्त वर्ष के शेष भाग में खास तौर पर उन परियोजनाओं पर ध्या न केंद्रित करने को कहा था जिनसे उनकी परिचालन संबंधी तैयारी प्रभावित हो रही है।
समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने तीनों सेना प्रमुखों से कहा कि उन्हें वित्त वर्ष के शेष भाग पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और ऐसी खरीद तेज करनी चाहिए जिसका सीधा संबंध उनकी परिचालन तैयारी से है। टाट्रा ट्रक मामले में कार्रवाई किए जाने के बारे में पूछे जाने पर रक्षामंत्री ने कहा कि समूची चीज सीबीआई के पास है और जांच जारी है। बेहतर होगा कि आप सीबीआई से पूछें। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 8, 2012, 14:25

comments powered by Disqus