बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ

बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ

बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआनई दिल्ली : संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण दो दिन पहले बुधवार को अचानक संपन्न हो गया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केन्द्रीय मंत्रियों अश्विनी कुमार और पवन कुमार बंसल के इस्तीफों की मांग पर अड़े विपक्ष ने 22 अप्रैल से शुरू हुए दूसरे चरण में इतना हंगामा किया कि दोनों ही सदनों में नहीं के बराबर काम हो सका।

दोनों सदनों में विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के लगातार हंगामे, नारेबाजी और कार्यवाही में बाधा पहुंचाने के कारण दूसरे चरण के निर्धारित समय से दो दिन पहले ही संसद की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे के कारण इस चरण में लोकसभा का 92 घंटे से अधिक का समय बर्बाद हो गया। राज्यसभा का भी 82 घंटे से अधिक समय बर्बाद हुआ।

कोयला ब्लाक आवंटन पर सीबीआई रिपोर्ट में सरकार के हस्तक्षेप, जेपीसी की रिपोर्ट लीक होने, श्रीलंकाई तमिलों की दशा और रेल मंत्री बंसल के भानजे पर रिश्वत लेने के आरोपों के बाद रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग जैसे विभिन्न मुद्दों पर सदन में कामकाज बाधित रहा।

सदन की बैठक अचानक से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने से खाद्य सुरक्षा विधेयक, भूमि अधिग्रहण विधेयक और बांग्लादेश से भूमि सीमा समझौते जैसे महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित नहीं कराया जा सका। जो एकमात्र कामकाज हुआ, वह वित्त विधेयक का पारित होना था। इससे बजट प्रक्रिया पूरी हो गई। रेल बजट भी पारित हुआ लेकिन वित्त विधेयक और रेल बजट को बिना चर्चा के पारित कराना पड़ा और इस दौरान विपक्ष ने वाकआउट किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 20:36

comments powered by Disqus