Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 13:06
नई दिल्ली : पिछले महीने की 29 तारीख को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुए संसद के शीतकालीन सत्र का शीघ्र ही सत्रावसान कर दिया जाएगा। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की संसदीय मामलों की समिति में निर्णय हुआ कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से लोकसभा और राज्यसभा का सत्रावसान करने की सिफारिश की जाएगी।
इस बैठक में संसदीय मामलों के मंत्री पवन कुमार बंसल सहित केन्द्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला और व्यलार रवि भी उपस्थित थे। सरकार के सूत्रों ने बताया कि आम तौर पर 20 फरवरी को शुरू होने वाला संसद का बजट सत्र इस बार कुछ देर से आहूत किया जाएगा। उनका कहना है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को देखते हुए बजट सत्र पांच मार्च या उसके भी कुछ दिन बाद शुरू होगा।
चार मार्च को पांचों विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। संसद का बजट सत्र संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 21:36