Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 16:31

नई दिल्ली : कोयला घोटाला सहित अनेक मुद्दों पर संसद की कार्यवाही ठप्प होने के बीच लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि बजट सत्र के दौरान वित्तीय विधेयकों को पारित कराने के लिए सदन का चलना जरूरी है।
संसद में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच बने गतिरोध को समाप्त करने के लिए उनकी ओर से किए जा रहे उपायों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं सभी सदस्यों से अपील कर रही हूं कि वे सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलना सुनिश्चित करें। मीरा कुमार ने यहां भारतीय विद्या भवन में के एम मुंशी के 125 वें जन्मदिवस के अवसर पर उनकी आवक्ष मूर्ति का अनावरण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ये बात कही। मुंशी ने 1938 में इस संस्थान की स्थापना की थी।
उन्होंने कहा कि सदन का, खासकर बजट सत्र के दौरान चलना जरूरी है, क्योंकि हमें वित्तीय विधेयकों को पारित करना होता है, जो एक संवैधानिक आवश्यकता है। उन्होंने हालांकि, उनकी ओर से अथवा संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ द्वारा बुलाई गई बैठकों का बहिष्कार करने के भाजपा के निर्णय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इससे संबधित सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं करना चाहती।
विपक्षी दल कोयला घोटाले पर उच्चतम न्यायालय के लिए तैयार की गई सीबीआई की रिपोर्ट में सरकार की ओर से कथित हस्तक्षेप के मुद्दे पर संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रहे हैं। वे कानून मंत्री अश्विनी कुमार और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
भाजपा ने कल निर्णय किया है कि वह लोकसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ द्वारा बुलाई गई बैठकों का बहिष्कार करेगी। संसद का वर्तमाना सत्र 10 मई को संपन्न हो रहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 1, 2013, 16:31