Last Updated: Saturday, January 14, 2012, 12:39
नई दिल्ली : भाजपा ने बटला हाउस एनकाउंटर को लेकर उपने विवाद को समाप्त करने के उद्देश्य से सरकार से इस पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने यहां यह मांग करते हुए कहा कि इस श्वेत पत्र में ये सारे तथ्य रखे जाएं कि मुठभेड़ स्थल से क्या सामान मिले, मुठभेड़ के समय मौजूद लोगों में से कौन-कौन फरार है और कौन लोग पकड़े गए।
बटला हाउस घटना और अल्पसंख्यकों को 9 प्रतिशत आरक्षण देने के संबंध में केन्द्र में सत्तारुढ़ दल में दोहरी भाषा बोले जाने को भाजपा नेता ने सोची समझी रणनीति बताते हुए कहा कि ऐसा कट्टरपंथियों को खास संदेश देने और समाज को बांटने की साजिश के तहत किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि बटला हाउस मुठभेड़ को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा फर्जी और गृह मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा असली बताना तथा कानून मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा अल्पसंख्यकों को 9 प्रतिशत आरक्षण देने की बात करना और कांग्रेस प्रवक्ता की ओर से उसे उनका निजी विचार बताना, ये सब चुनावी लाभ के लिए समाज को बांटने और भ्रमित करने की सुविचारित कांग्रेसी रणनीति का हिस्सा है।
जेटली ने हालांकि कहा कि एक वर्ग का वोट पाने के लिए कांग्रेस की समाज को बांटने की यह रणनीति बहुत भारी पड़ेगी, क्योंकि ऐसा करके उसने दूसरे बड़े वर्ग को अपने खिलाफ कर लिया है। कांग्रेस को आगाह करते हुए जेटली ने कहा कि कांग्रेस याद रखे कि देश के हर नागरिक के पास एक वोट है। एक वर्ग को लेकर वह समाज में विभाजन का खेल खेलेगी तो दूसरे वर्ग उसके खिलाफ एकजुट हो जाएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 14, 2012, 18:10