बड़बोले राज ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज

बड़बोले राज ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज

बड़बोले राज ठाकरे के खिलाफ केस दर्जमुंबई/नई दिल्ली : बिहार के लोगों को महाराष्ट्र से बाहर भेजने की धमकी को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे की आज कई ओर से निंदा हुई और टिप्पणियों को लेकर उनके खिलाफ नालंदा में शिकायत दर्ज हुई। नालंदा जिला अदालत में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत मनसे प्रमुख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

मनसे प्रमुख ने शुक्रवार को धमकी दी थी कि अगर सीतामढी जिले से वहां के पुलिस विभाग को सूचित किये बगैर अब्दुल कादिर को उठाने पर मुंबई पुलिसकर्मियों के खिलाफ बिहार की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाती है तो बिहार के लोगों को घुसपैठिया कहकर महाराष्ट्र से बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने हिंदी चैनलों को महाराष्ट्र में बंद कराने की धमकी दी थी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बयान की काफी आलोचना की थी। राजधानी दिल्ली में गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि हर व्यक्ति को कहीं भी जाने और रोजगार तलाशने का अधिकार है। ठाकरे के हिंदी समाचार चैनलों पर निशाना साधने के बारे में गृह मंत्री ने कहा, मीडिया को निशाना बनाना ठीक नहीं है। मीडिया लोगों की आलोचना करता है और इसे स्वीकार करना चाहिए।

भतीजे राज ठाकरे की तर्ज पर बोलते हुए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने मुंबई पुलिस का समर्थन किया और बिहार से ‘देशद्रोही’ की गिरफ्तारी पर सवाल उठाने पर नीतीश कुमार की निंदा की। ठाकरे ने पार्टी मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को मुंबई पुलिस को बधाई देनी चाहिए थी क्योंकि मुंबई पुलिस की कार्रवाई ने अब्दुल कादिर को बिहार को और संकट में डालने से रोका।

बिहार की जनता के खिलाफ टिप्पणी के लिए राज ठाकरे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह इस तरह की घटनाओं पर ‘नरम रवैया’ अपनाये हुए है।

बसपा प्रमुख मायावती ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र के हालात आज ऐसे इसलिए हो गये हैं क्योंकि सरकार ऐसा काम करने वालों (राज ठाकरे) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं कर पा रही है । जिस दिन कड़ी कार्रवाई हो जाएगी उसी दिन उत्तर प्रदेश या बिहार की जनता के खिलाफ गैरजिम्मेदाराना बयान बंद हो जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 3, 2012, 19:10

comments powered by Disqus