बड़ी जनहानि के लिए बहुगुणा दोषी: भाजपा

बड़ी जनहानि के लिए बहुगुणा दोषी: भाजपा

बड़ी जनहानि के लिए बहुगुणा दोषी: भाजपा देहरादून : उत्तराखंड आपदा के आंकलन के लिये गठित भाजपा की तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पर आरोप लगाया कि उनके कारण केदारनाथ तथा अन्य जगहों पर बहुत सारे लोगों की जान चली गई।

आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के बाद टीम की अध्यक्ष उमा भारती ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘सरकार मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी चलाते हैं। सरकार को चाहिये था कि तीन दिन की भारी बारिश के बाद 16 जून को चेतावनी जारी कर चारधाम यात्रा को बीच में ही रोक देती, जिससे इतने बड़े स्तर पर होने वाली जनहानि बच जाती। हालांकि, आरोप लगाने के साथ ही उमा ने साफ किया कि आपदा से निपटने के लिये भाजपा सरकार को अपनी तरफ से हर प्रकार का सहयोग देगी।

तीन सदस्‍यीय टीम में उमा के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन और राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी शामिल हैं। उमा ने कहा कि भाजपा जल्दी ही पूरी आपदा पर एक रिपोर्ट बनाएगी और हुसैन संसद के आगामी मानसून सत्र में इस मामले को जोर शोर से उठाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 26, 2013, 18:42

comments powered by Disqus