Last Updated: Wednesday, July 18, 2012, 13:00

नई दिल्ली : राहुल गांधी की पार्टी में भूमिका को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि पार्टी में बड़ी भूमिका निभाने के बारे में फैसला राहुल गांधी को खुद ही करना है। इस मामले में राहुल पर किसी तरह का दबाव नहीं है।
सोनिया ने संसद भवन में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा दूसरे कार्यकाल के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के बाद कहा, ‘उनकी ओर से कोई और फैसला नहीं ले सकता। उन्हें खुद फैसला करना है।’ सोनिया की यह टिप्पणी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं दिग्विजय सिंह और सलमान खुर्शीद आदि के बयानों की पृष्ठभूमि में आई है, जिन्होंने पार्टी में राहुल गांधी की बड़ी भूमिका का दावा किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 18, 2012, 13:00