Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 15:47
नई दिल्ली : दिल्लीवालों से बिजली व पानी के ‘बढ़े हुए’ बिल नहीं भरने के अनुरोध के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है। उनकी पार्टी ने रविवार को दावा किया कि 36,000 से ज्यादा लोगों ने ‘सविनय अवज्ञा आंदोलन’ के समर्थन में हस्ताक्षर किए हैं।
पार्टी द्वारा जारी एक बयान में दावा किया गया है कि दिल्ली के 36,743 लोगों ने पार्टी के सविनय अवज्ञा आंदोलन के समर्थन में हस्ताक्षर किए हैं और बिजली-पानी के बिल न चुकाने का वादा किया है।
शनिवार से भूख हड़ताल पर बैठे केजरीवाल ने कहा था, ‘लोगों के दिल से डर हटाने और उन्हें एकजुट करने के लिए मैं भूख हड़ताल पर बैठ रहा हूं। इस बार हम सरकार से कोई मांग नहीं कर रहे हैं। हमारी मांग सीधे दिल्ली के लोगों से है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 15:47