Last Updated: Friday, December 23, 2011, 04:50
नई दिल्ली: गिरफ्तार किए गए बब्बर खालसा के दोनों आतंकियों को 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
इससे पहले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो संदिग्ध आतंकवादियों को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया और दावा किया कि वे कुछ राजनेताओं और धार्मिक नेताओं को निशाना बनाने वाले थे । गिरफ्तार लोगों के नाम सर्वप्रीत और जसविंदर बताए गए हैं ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष सेल ने इन दोनों को गिरफ्तार किया ।
इनमें से एक को पंजाब से गिरफ्तार किया गया और दूसरे को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके से पकड़ा गया । जांचकर्ताओं ने दावा किया कि दिल्ली के तीन राजनेता और धार्मिक नेता उनके निशाने पर थे ।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 16:46