Last Updated: Tuesday, February 26, 2013, 18:17
नई दिल्ली : राजधानी में तीन लावारिस बैग मिलने से अफरातफरी मचने के एक दिन बाद इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात सुरक्षाकर्मी मंगलवार को इंडिगो एयरलाइन की एक उड़ान में बम रखे जाने की सूचना मिलने के बाद परेशान हुए। बाद में सूचना झूठी साबित हुई।
पुलिस उपायुक्त आर.ए. संजीव ने कहा, `मंगलवार को दोपहर 12 बजे बम रखे होने का कॉल आया। फोन करने वाले सुरक्षा अधिकारियों को बताया कि दिल्ली-पटना इंडिगो विमान में बम है।` संजीव ने कहा कि विमान की तलाशी लेने के बाद सूचना झूठी पाई गई। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले की तलाश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि बम की झूठी सूचना देने के बाद फोन करने वाले का मोबाइल फोन बंद पाया गया, इसलिए हम उसकी स्थिति का पता नहीं लगा पा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 26, 2013, 18:17