Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 22:20

कोलकाता: योगगुरू बाबा रामदेव ने आज आइसक्रीम संबंधी गृह मंत्री पी चिदंबरम के बयान की निंदा करते हुए कहा कि जिस मंत्री ने यह बयान दिया है वह केवल मिनरल वाटर और डिब्बा बंद भोजन खाता है।
रामदेव ने संवाददाताओं से कहा, ‘और वह समझते हैं कि पूरा भारत मिनरल वाटर पीता है और पिज्जा, बर्गर और आइसक्रीम खाता हैं । हालांकि देश के बहुसंख्य लोगों को खाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है।’ चिदंबरम ने कहा था कि ‘ कभी कभी हम एक बोतल पानी के लिए 15 रूपया देने को तैयार रहते हैं लेकिन गेहूं और चावल के दाम में एक रूपया वृद्धि बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।’ नौ अगस्त से नयी दिल्ली में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन पर रामदेव ने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 22:20