Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 15:52

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ टिप्पणी के कारण उपजा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बयान को लेकर बेनी प्रसाद वर्मा के माफी नहीं मांगने से मुलायम काफी नाराज हैं। मुलायम ने आज कहा कि गुरुवार को समाजवादी पार्टी की संसदीय समिति की बैठक में इस मसले पर अंतिम फैसला किया जाएगा। उन्होंने एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार से भी मुलाकात की।
बताया जा रहा है कि सपा बेनी प्रसाद वर्मा के इस्तीफे की मांग पर अड़ी है। इसी क्रम में उन्होंने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। फिर बाद में सोनिया ने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की। सोनिया गांधी
ने कहा कि यह बेनी की निजी राय है।
इससे पहले, बेनी प्रसाद वर्मा ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ की गई अपनी टिप्पणियों के लिए आज खेद प्रकट किया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मुलाकात के बाद वर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यदि मेरी टिप्पणियों से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मुझे खेद है। वर्मा ने उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह एक रैली में यादव के खिलाफ कुछ ऐसी टिप्पणियां की थीं, जिन्हें लेकर विवाद उठ खडा हुआ था।
वर्मा की टिप्पणियों को लेकर संसद के दोनों सदनों में सपा सदस्यों ने आज भी जमकर हंगामा किया। हालांकि संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने वर्मा की ओर से खेद भी प्रकट किया था लेकिन सपा सदस्यों पर इसका असर नहीं हुआ। आज करीब सवा 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही साढ़े 12 बजे तक स्थगित होने के बाद संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी मुलायम के पास गयीं और उनसे बात की। गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने भी यादव से अलग से बात की।
समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने वर्मा की टिप्पणियों को लेकर कहा कि इन टिप्पणियों को कांग्रेस नामंजूर करती है।
गौर हो कि पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश में एक जन सभा को संबोधित करते हुए वर्मा ने यादव के खिलाफ टिप्पणी की थी। बाद में उन्होंने कहा कि वह अपने उस बयान पर कायम हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि यादव के कथित तौर पर ‘आतंकवादियों के साथ संबंध’ हैं। वर्मा तब भी अपने बयान पर कायम रहे जब समाजवादी पार्टी को शांत करने के लिए उनकी पार्टी कांग्रेस ने उन्हें घुड़की दी। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है।
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 13:39