बराड़ पर हमले की जांच हो: बिट्टा

बराड़ पर हमले की जांच हो: बिट्टा

नई दिल्ली: ऑल इंडिया एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एम एस बिट्टा ने ले. जनरल के एस बराड़ की जान को खतरे के आकलन में सुरक्षा एजेंसियों की ओर से हुई किसी चूक की जांच करने की मांग की है। बराड़ पर हाल ही में लंदन में हमला किया गया था।

उन्होंने कहा कि उन सभी लोगों को सुरक्षा मुहैया करायी जानी चाहिए जिनकी जान को खतरा है और ऐसी व्यवस्थाओं में राजनीतिक धारणाएं आड़े नहीं आनी चाहिए।

बिट्टा ने संवाददाताओं से कहा, ‘ यह जांच करने की जरूरत है कि ले. जनरल बराड़ की जान को खतरे के आकलन में कोई चूक हुयी थी। ’ उन्होंने कहा कि ऐसा कानून होना चाहिए जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि जिन लोगों की जान को खतरा है, उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मिलनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 4, 2012, 15:06

comments powered by Disqus