बलात्कार की घटना के खिलाफ विहिप का प्रदर्शन

बलात्कार की घटना के खिलाफ विहिप का प्रदर्शन

नई दिल्ली : दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की घटना के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा ‘दुर्गा वाहिनी’ ने जगह-जगह प्रदर्शन किया।

परिषद के महामंत्री चम्पत राय ने यहां विज्ञप्ति में कहा के देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को ऐसी वीभत्स घटनाओं पर देश के जनता से तुरंत माफी मांग कर इन घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिये योजना की घोषणा करनी चाहिए।

दुर्गा वाहिनी दिल्ली की प्रांत संयोजिका संजना चौधरी ने प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए कहा कि जब तक दिल्ली की एक एक लड़की सुरक्षित नहीं होगी, प्रदर्शन चलता रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 23, 2012, 20:22

comments powered by Disqus