'बलात्कारियों को नपुंसक बना देना चाहिए'

'बलात्कारियों को नपुंसक बना देना चाहिए'

'बलात्कारियों को नपुंसक बना देना चाहिए'नई दिल्ली : लोगों को बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करने से रोकने के लिए संबंधित कानूनों को बहुत कड़ा बनाने की सिफारिश करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने गुरुवरा को मौत की सजा देने का समर्थन किया और साथ ही कहा कि उन्हें ‘नपुंसक’ बना देना चाहिए।

महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा,‘मौत की सजा बहुत महत्वपूर्ण है। मेरी सलाह है कि उन्हें नपुंसक बना देना चाहिए ताकि वे अपने जीवन के हर दिन पर पछताएं। यह बहुत महत्वपूर्ण है, जबतक दोषियों के लिए ऐसी सजा तय नहीं की जाएगी मुझे नहीं लगता कि हमारे देश में कोई महिला सुरक्षित महसूस करेगी।’

पीसी और पीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों में सुधार की रणनीति की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय सलाह के उद्घाटन सत्र के दौरान रो पड़ी ममता शर्मा ने कहा कि बस में 23 वर्षीय पारा मेडिकल छात्रा के साथ हुई बलात्कार की घटना सिर्फ दिल्ली नहीं बल्कि पूरे देश के लिए शर्मनाक है।

उन्होंने कहा,‘ऐसे मामलों में कड़ाई से काम करने की जरूरत है।’ महिला आयोग ने अपने सदस्य संस्थाओं के साथ और नौ राज्यों के गैर सरकारी संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने वाले प्रस्ताव को आज सर्वसम्मति से पारित किया।

उन्होंने ऐसे अपराधों को रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि सिर्फ काले शीशे हटाने और पुलिस की गश्त बढ़ाने से इनपर रोक नहीं लगेगा।

हालांकि, उन्होंने कहा कि सिर्फ एक प्रस्ताव पारित करना काफी नहीं होगा और इस कदम को कड़ी कार्रवाई का समर्थन चाहिए।

ममता शर्मा ने पुलिस की संवेदनशीलता को बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की जांच पुलिस उपाधीक्षक रैंक या उससे वरिष्ठ अधिकारी द्वारा करानी चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि अपराध की विस्तृत रिपोर्ट एक महीने के भीतर प्रस्तुत की जानी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 20, 2012, 20:08

comments powered by Disqus