बवाना जेल के बाहर जमे केजरीवाल समर्थक

बवाना जेल के बाहर जमे केजरीवाल समर्थक

ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की बर्खास्तगी की मांग को लेकर शुक्रवार को पीएम से मिलने उनके आवास की तरफ बढ़ रहे केजरीवाल और उनकी टीम के सदस्यों को हिरासत में लेकर बवाना जेल में रखा गया है। जबकि जेल के बाहर भारी संख्या में केजरीवाल समर्थक जमा हो गए हैं। केजरीवाल समर्थकों का आरोप है कि पुलिस उनके साथ मारपीट कर रही है। कई लोगों ने पुलिस पर पीटने का आरोप लगाया है।

ज्ञात हो कि केजरीवाल को नई दिल्ली में हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस ने उन्हें बवाना स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में बनी अस्थाई जेल में रखा है। केजरीवाल को यहां रखे जाने के बाद जेल के बाहर भारी तादाद में उनके समर्थक जुटने शुरू हो गए। इस बीच, केजरीवाल समर्थकों और पुलिस के बीच नोक-झोंक होने की बात भी सामने आई।

इसके पहले कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की बर्खास्तगी की मांग को लेकर पीएम से मिलने उनके आवास की तरफ बढ़ रहे केजरीवाल और उनकी टीम के सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इस दौरान भी जमकर हंगामा हुआ। केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि खुर्शीद के एनजीओ ने विकलांगों के नाम पर मिली सरकारी मदद में घोटाला किया जबकि खुर्शीद ने आरोप का खंडन किया है।

First Published: Saturday, October 13, 2012, 00:43

comments powered by Disqus