Last Updated: Monday, July 15, 2013, 09:11
.jpg)
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं उ.प्र. की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बोधगया में हुए बम विस्फोट की निंदा करते हुए इसे लेकर होकर राजनीति को घिनौनी राजनीति करार देते हुए कहा कि यह देशहित में नहीं है। उन्होंने ऐलान किया कि वह सोमवार को बोधगया जाएंगी।
प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में मायावती ने कहा कि उप्र में कांग्रेस व भाजपा श्रीरामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मुद्दे को हवा देकर हिन्दू एवं मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने की घिनौनी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय को इसका स्वयं संज्ञान लेते हुए कुछ सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि धर्मनिरपेक्षता की जड़ें खोखली न हों।
आन्ध्र प्रदेश में पृथक तेलंगाना राज्य बनाने की मांग का समर्थन करते हुए मायावती ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार इस संबंध में कोई निर्णय लेती है तो बसपा उसका समर्थन करेगी। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि केन्द्र सरकार नया राज्य बनाते समय उप्र का भी ध्यान रखे। उन्होंने उप्र को चार पृथक राज्यों में बांटने के अपनी सरकार के निर्णय की ओर इशारा किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 15, 2013, 09:11