बहुमत नहीं तो राष्ट्रपति शासन: श्रीप्रकाश - Zee News हिंदी

बहुमत नहीं तो राष्ट्रपति शासन: श्रीप्रकाश

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

लखनऊ : केंद्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अगर कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला तो राष्ट्रपति शासन लगाया जाएगा।

 

पांचवें चरण के चुनाव में कानपुर में अपना वोट डालने के बाद श्रीप्रकाश जायसवाल ने यह भी कहा, 'चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले होंगे। हर चरण में जो 15 फीसदी अधिक मतदान हो रहा है, यह युवा मतदाताओं के वोट डालने का नतीजा है, जो केवल और केवल कांग्रेस के पक्ष में जा रहा है। युवा कांग्रेस महासिचव राहुल गांधी से प्रभावित होकर ही ये वोट डालने जा रहे हैं।'

 

चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत न मिलने पर कांग्रेस क्या रुख होगा के सवाल पर जायसवाल ने कहा, 'कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है। अगर हमारे नंबर कुछ कम पड़ते हैं तो राष्ट्रपति शासन लागू होने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।' यह पूछे जाने पर कि क्या वह मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं पर जायसवाल ने कहा, 'अगर कांग्रेस आलाकमान और कांग्रेस विधान मंडल दल इस तरह का फैसला लेता है तो मुख्यमंत्री पद लेना मेरी बाध्यता होगी।'

 

चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने और परिणाम आने से पहले श्रीप्रकाश जायसवाल के राष्ट्रपति शासन के बयान से देश की राजनीति में उबाल आ गया है। सपा नेता अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि कांग्रेस का यह बयान निराशा में दिया गया है। इस तरह के धमकी भरे बयान से लोकतंत्र नहीं चलता। भाजपा नेता उमा भारती ने सूबे में पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस का यह बयान अहंकार में दिया गया है।

 

सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि हालांकि सपा को चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल होगी और यूपी में सपा अपने बलबूते सरकार बनाएगी, लेकिन श्रीप्रकाश जायसवाल का राष्ट्रपति शासन लगाने वाला बयान लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। सपा चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेगी। बसपा ने अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि कांग्रेस का यह बयान हताशा में दिया गया है।

 

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि जायसवाल के बयान का मतलब साफ है कि अगर यूपी में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलता है, तो वह पिछले दरवाजे से सत्ता पर काबिज होने का पुरजोर प्रयास करेगी। बयान से ये लग रहा है कि कांग्रेस को उसके अनुमान के मुताबिक सीटें नहीं जीत रही है।

First Published: Friday, February 24, 2012, 10:56

comments powered by Disqus