Last Updated: Friday, January 25, 2013, 19:50
नई दिल्ली : कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा के 13 विधायकों द्वारा सदन की सदस्यता छोड़ने के फैसले की घोषणा किये जाने के साथ सरकार पर मंडराते संकट के बीच कांग्रेस ने कहा कि सरकार अपना बहुमत साबित करे या गद्दी छोड़े।
कांग्रेस महासचिव बी के हरि प्रसाद ने यहां कहा कि समय आ गया है कि सरकार अपना बहुमत साबित करे या घर जाये। कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले हरि प्रसाद ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में कोई शासन नहीं है और इस्तीफे के नाटक’’ ने स्थिति को और बदतर बना दिया है ।
सरकार को और मुश्किलों में डालते हुए कर्नाटक जनता पार्टी के प्रमुख बी. एस. येदियुरप्पा के विश्वस्त 13 विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल अपना इस्तीफा देने के लिए बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष के. जी. बोपैया से मिलने गया था । लेकिन अध्यक्ष के शहर से बाहर होने के कारण नाराज विधायकों ने अपने इस्तीफे की एक-एक प्रति राज्यपाल को भेज दी।
राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने संकेत दिया है कि वह मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार से बहुमत सिद्ध करने को कह सकते हैं । हरि प्रसाद ने राज्यपाल के इस संकेत को स्वागत योग्य घटनाक्रम बताया । (एजेंसी)
First Published: Friday, January 25, 2013, 19:50