बांग्लादेश से तीस्ता संधि पर भारत कटिबद्ध: रमेश

बांग्लादेश से तीस्ता संधि पर भारत कटिबद्ध: रमेश

नई दिल्ली: भारत ने बांग्लादेश को आश्वस्त किया है कि तीस्ता जल संधि और भूमि सीमांकन पर हुए समझौते जल्द ही हकीकत बनेंगे ।

यह आश्वासन ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने इस हफ्ते के शुरू में बांग्लादेश की यात्रा के दौरान वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना को दिया ।

रमेश ने बताया, ‘निस्संदेह बांग्लादेश ने तीस्ता और भूमि सीमांकन समझौते के बारे में चिंताएं उठाईं और मैंने प्रधानमंत्री को पुन: आश्वासन दिया कि हमारी सरकार इस बात के लिए कटिबद्ध है कि दोनों समझौते जल्द ही हकीकत बनें ।’

तीस्ता नदी संधि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कुछ आपत्तियों के चलते अभी तक कार्यान्वित नहीं हो पाई है । रमेश ने इस बारे में हसीना को आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा उठाई गई चिंताओं के समाधान के लिए उनके संपर्क में हैं ।

उन्होंने कहा, ‘हम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की चिंताओं के समाधान के लिए उनके साथ काम कर रहे हैं । हम तीस्ता और भूमि सीमांकन समझौतों के महत्व को जानते हैं ।’ भूमि सीमांकन समझौते पर उन्होंने कहा कि संसद के वर्तमान सत्र में ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि संविधान संशोधन विधेयक लाने में सफल होंगे ।’(एजेंसी)

First Published: Friday, August 10, 2012, 16:24

comments powered by Disqus