Last Updated: Friday, February 10, 2012, 06:43
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: दिल्ली में बाटला हाउस का सियासी जिन्न एक बार फिर बाहर निकल आया है। यूपी विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटों को हासिल करने के मकसद से कांग्रेस ने एक बार फिर बाटला हाउस एनकाउंटर का जिन्न उछाल दिया है।
यूपी के आजमगढ़ में एक चुनावी रैली के दौरान केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि बाटला हाउस एनकाउंटर की तस्वीरें देखकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रो पड़ी थीं। खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता होने के नाते उन्होंने सोनिया गांधी को बाटला हाउस एनकाउंटर की तस्वीरें दिखाई थी और तस्वीरें देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।
खुर्शीद ने आगे कहा कि उन्होंने उस वक्त इस मामले पर प्रधानमंत्री से बात करने को कहा था। उस समय न्यायिक जांच का फैसला भी ले लिया गया लेकिन चुनाव होने और बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के कारण बात आगे नहीं बढ़ सकी।
इस मामले में गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह भी बाटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बता चुके हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि उनके लिए मुठभेड फर्जी थी लेकिन गृह मंत्री पी चिदंबरम के लिए मुठभेड़ सही थी।
First Published: Saturday, February 11, 2012, 08:57