बाटला मुठभेड़ पर कांग्रेस-भाजपा में वाकयुद्ध

बाटला मुठभेड़ पर कांग्रेस-भाजपा में वाकयुद्ध

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत का बाटला हाउस मुठभेड़ मामले में आज फैसला आने के बाद राजनीतिक वाकयुद्ध शुरू हो गया है तथा भाजपा ने कांग्रेस के उन नेताओं को आड़े हाथ लिया जिन्होंने मुठभेड़ की असलियत को लेकर सवाल उठाया था जबकि सत्ताधारी पार्टी ने जवाबी हमला किया है।

कांग्रेस ने कहा कि भाजपा की तो आलोचना करने की आदत है। कांग्रेस ने कहा कि सभी वर्गों को फैसले को स्वीकार करना चाहिए तथा इस मुद्दे पर ‘गैरजिम्मेदार’ तरीके से बोलने या इसका राजनीतिकरण करने से बचना चाहिए ताकि पुलिस बलों का मनोबल कमजोर नहीं हो।

दक्षिण दिल्ली में सितम्बर 2008 में हुई मुठभेड़ की असलियत को लेकर सवाल खड़ा करने वाले दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह ‘फैसले का सम्मान करते हैं’ लेकिन उन्होंने कहा कि वह न्यायिक जांच की अपनी मांग पर कायम हैं क्योंकि वह एक ‘पूर्ण रूप से उचित’ रुख था।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने दिग्विजय सिंह के रुख की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘वह एक विचित्र स्थिति थी। सरकार ने जहां एक ओर बहादुरी के लिए दिवंगत निरीक्षक एमसी शर्मा का सम्मान किया वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी कांग्रेस के नेताओं और पदाधिकारियों ने मुठभेड़ की सच्चाई को लेकर सवाल खड़े किये।’

भाजपा नेता ने कहा कि अदालत के आज के निर्णय से पार्टी के इस रूख की पुष्टि हुई है कि वह मुठभेड़ फर्जी नहीं थी। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उस घटना में एक बहादुर पुलिस अधिकारी मारा गया लेकिन सत्तारूढ़ दल के नेता यह प्रचार करने में लगे रहे कि मुठभेड़ फर्जी थी। दिग्विजय सिंह की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक महासचिव बाटला हाउस में रह रहे आतंकियों के परिजनों से मिलने आजमगढ़ तक चले गए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 25, 2013, 21:57

comments powered by Disqus