Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 13:00
जयपुर : संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान की एक दिन की यात्रा पर गुरुवार को बाडमेर और जयपुर आएगी।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी बाडमेर में बाडमेर लिफट परियोजना का उद्घाटन करेगी और अतिवृष्टि से प्रभावित जयपुर के मदरामपुरा में राहत कार्यो का जायजा लेगी। उन्होने बताया कि सोनिया गांधी बाडमेर में बाडमेर लिफट परियोजना के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद जयपुर पहुंच कर अतिवृष्टि से प्रभावित मदरामपुरा:जयपुर:में राहत कार्यो का जायजा लेगी और प्रभावितों से बातचीत करेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की जयपुर यात्रा तय होने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अतिवृष्टि से प्रभावित मदरामपुरा में राहत कार्यो का जायजा लिया। सोनिया गांधी की बाडमेर और जयपुर यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कडे प्रबंध किए जा रहे है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 13:00