बातचीत से अयोध्या मुद्दे का समाधान मुमकिन : उमा

बातचीत से अयोध्या मुद्दे का समाधान मुमकिन : उमा

बातचीत से अयोध्या मुद्दे का समाधान मुमकिन : उमाभोपाल/नई दिल्ली: भाजपा की तेज तर्रार नेता और नव नियुक्त उपाध्यक्ष उमा भारती ने कहा है कि अयोध्या मसले का समाधान केवल बातचीत से ही संभव हो सकता है। रामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़ी रही उमा भारती ने भोपाल में कहा कि अयोध्या में भूमि विवाद का हल कानून, अदालती आदेश या बातचीत के जरिए निकल सकता है, लेकिन सबसे बेहतर तरीका बातचीत ही हो सकता है।

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री को राजनाथ की टीम में महत्वपूर्ण ओहदा देकर शामिल किए जाने को इस रूप में देखा जा सकता है कि पार्टी ने राम मंदिर निर्माण जैसे हिंदुत्ववादी एजेंडे को अभी तक नहीं त्यागा है।

इसके अलावा भाजपा पर वैचारिक नियंत्रक रखने वाले संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भी उमा भारती पर विशेष कृपादृष्टि मानी जाती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 08:48

comments powered by Disqus