Last Updated: Sunday, October 7, 2012, 20:42

नई दिल्ली : बापू के सानिध्य में अपना बचपन गुजारने वाले नारायणभाई देसाई को गुजरात के सेवाग्राम आश्रम में शौचालय की सफाई की जिम्मेदारी मिली थी।
गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति की ओर से आयोजित गांधी कथा में बापू के प्रिय एवं निजी सचिव महादेवभाई देसाई के पुत्र नारायणभाई देसाई ने बापू के साथ अपने संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि सेवाग्राम आश्रम में उन्हें शौचालय की सफाई की जिम्मेदारी दी गयी थी। महात्मा गांधी के साथ आश्रम में अपने बचपन के 15-20 साल गुजारने वाले नारायणभाई ने कहा कि आश्रम की व्यवस्था के अनुसार सभी आश्रमवासियों को वहां के काम में सहयोग करना होता था। जिसके तहत उन्हें शौचालय की सफाई करने का काम दिया गया था।
उन्होंने बताया कि बापू के साथ आश्रम में रहने आने वाले अतिथियों को सबसे पहले शौचालय की सफाई का ही काम दिया जाता था। नारायणभाई ने बताया कि उनके पास आगंतुकों से शौचालय सफाई करवाने की भी जिम्मेदारी होती थी। देसाई ने कहा कि बापू के आश्रम में सभी आने जाने वालों को वहां की नियमावली का पालन करना जरूरी होता था। इसके लिए किसी को भी कोई रियायत नहीं थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 7, 2012, 20:42