Last Updated: Tuesday, April 17, 2012, 18:12
लंदन : साल 1948 में जिस जगह महात्मा गांधी की हत्या हुई थी वहां की खूान से सनी घास और मिट्टी आज 10,000 पाउंड में यहां नीलाम की गयी।
बापू से जुड़ी जिन चीजों को मंगलवार को नीलाम किया गया उनमें उनका गोल चश्मा भी शामिल था। नीलामी से पहले चश्मे को जितनी कीमत मिलने का अंदाजा लगाया गया था वह इससे दोगुनी कीमत पर बेचा गया।
चश्मे की नीलामी 34,000 पाउंड में हुई जबकि बापू के चरखे को 26,000 पाउंड की कीमत मयस्सर हुई।
नीलामी घर ‘मुलॉक्स’ ने इस महीने की शुरुआत में ही ऐलान कर दिया था कि वह गांधी से जुड़ी चीजों की नीलामी करने जा रहा है।
‘मुलॉक्स’ के इस कदम का कई तबके में विरोध भी किया गया और नीलामी को रद्द करने की मांग की गयी थी।
सामान खरीदने वालों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 17, 2012, 23:42