बाबरी पर राष्ट्रपति को ज्ञापन देगी एआईबीएमआरसी - Zee News हिंदी

बाबरी पर राष्ट्रपति को ज्ञापन देगी एआईबीएमआरसी




नई दिल्ली : ऑल इंडिया बाबरी मस्जिद रिबिल्डंग कमिटी (एआईबीएमआरसी) ने कहा है कि वह बाबरी विध्वंस की बरसी के मौके पर मंगलवार को कोई विरोध प्रदर्शन नहीं करेगी, लेकिन इस संदर्भ में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को एक ज्ञापन सौंपेगी।

 

एआईबीएमआरसी के अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस सिद्दीकी ने बताया, हम कल (छह दिसंबर) कोई विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे। हम आज भी इंसाफ की उम्मीद लगाए बैठे हैं और इसी को लेकर एक ज्ञापन मंगलवार को राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा। यह संगठन हर साल छह दिसंबर को विरोध प्रदर्शन आयोजित करता रहा है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं कर रहा है। इसकी वजह पूछे जाने पर सिद्दीकी ने कहा, देश के सामने आज कई बड़ी चुनौतियां हैं। बाहरी मोर्चे से चीन हमारे लिए खतरा पैदा कर रहा है और आंतरिक स्तर पर कई मुश्किलें हैं। ऐसे में हमने कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित नहीं करने का फैसला किया।

 

 

सिद्दकी ने कहा, बाबरी मामले पर हमें आज भी इंसाफ की उम्मीद है। इस मामले में उच्चतम न्यायालय जो भी फैसला सुनाएगा, हम उसे स्वीकार करेंगे। एआईबीएमआरसी की ओर से आज जंतर-मंतर पर चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और इस संदर्भ में एक ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपा गया।  (एजेंसी)

 

First Published: Monday, December 5, 2011, 16:18

comments powered by Disqus