बाबा बर्फानी की गुफा के लिए यात्रा आज से शुरू

बाबा बर्फानी की गुफा के लिए यात्रा आज से शुरू

जम्मू : वाषिर्क अमरनाथ यात्रा आज से शुरू होने जा रही है। यहां स्थित आधार शिविर से श्रद्धालुओं का पहला जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच आज तड़के बाबा बर्फानी की गुफा के लिए रवाना होगा।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुरजीत सिंह सलाठिया ने कहा, जम्मू से अमरनाथ श्रद्धालुओं का पहला जत्था रविवार सुबह करीब चार बजे अमरनाथ यात्रा के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना होगा। सुरजीत ने यात्रा को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा किये गये इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं का जत्था भारी सुरक्षा के बीच पवित्र गुफा के लिए रवाना होगा।

इस यात्रा के लिए साढे तीन लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है और यह यात्रा दो अगस्त को रक्षा बंधन पर संपन्न होगी। शांतिपूर्ण यात्रा के लिए सीआरपीएफ ने अपनी 57 कंपनियां तैनात की हैं।

सीआरपीएफ की एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, जम्मू कश्मीर में यात्रा के लिए 57 सुरक्षा कंपनियां तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए 12 कंपनियां और घाटी में 45 कंपनियां तैनात की हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 24, 2012, 00:11

comments powered by Disqus