बाबा रामदेव के ट्रस्‍ट का रजिस्‍ट्रेशन हो सकता है रद्द

बाबा रामदेव के ट्रस्‍ट का रजिस्‍ट्रेशन हो सकता है रद्द

बाबा रामदेव के ट्रस्‍ट का रजिस्‍ट्रेशन हो सकता है रद्द ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : योगगुरु बाबा रामदेव को आयकर विभाग की तरफ से तगड़ा झटका लग सकता है। जानकारी के अनुसार, बाबा रामदेव के ट्रस्ट से चैरिटेबल ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन खत्म किया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने रामदेव के खिलाफ शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है। एक दैनिक के मुताबिक आयकर विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद रामदेव के ट्रस्ट को मिली सभी सुविधाएं खत्म हो जाएंगी।

आयकर विभाग के मुताबिक बाबा रामदेव का ट्रस्ट पतंजलि योगपीठ वाणिज्यिक गतिविधियों में लगा है। साथ ही कमाई करने में जुटा है। विभाग ने पतंजलि योग पीठ का रजिस्ट्रेशन रद्द करने से पहले सौ सवालों की लिस्ट भेजी है। साथ ही ट्रस्ट के खिलाफ भारी जुर्माने के अलावा रजिस्ट्रेशन रद्द करने की भी तैयारी पूरी कर ली है।

आयकर महकमे की एक ईकाई को जांच के बाद पता चला कि बाबा रामदेव का ट्रस्ट (पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट) साल 2009-10 के दौरान कई व्यवसायिक गतिविधियों में शामिल था। इसका आशय यह है कि पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट चैरिटी के नाम पर कर में छूट लेने के साथ ही कमाई का जरिया बना हुआ था। आयकर की धाराओं के तहत पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट को अब तक छूट मिलती रही है। वहीं, ट्रस्ट विभाग को यह कहता रहा है कि उसकी कमाई शून्य है। सूत्रों के मुताबिक ट्रस्ट के खातों और ब्योरे की जाच करने पर पता चला है कि 72.37 करोड़ की कमाई की जानकारी सामने आई है, जिस पर आयकर बनता है। विभाग ने बाबा रामदेव के ट्रस्ट से 100 सवाल पूछे हैं। अब विभाग अंतिम कार्रवाई करने की तैयारी में है।

आईटी विभाग के आदेश के मुताबिक टैक्स में छूट लेते हुए पतंजलि योगपीठ ने 74.74 करोड़ की आय और 8.71 करोड़ का खर्च दिखाया है। इसका मतलब है कि कुल आय का महज 12 फीसदी ही खर्च किया गया। नियमों के मुताबिक उसी ट्रस्ट को आयकर छूट दी जाती है जो अपनी आय का 85 फीसदी चैरिटी में इस्तेमाल करे।

वहीं, ट्रस्ट ने गुड़गाव में दान के तौर पर जमीन पाई। इन जमीनों के दाम और जगह की आयकर विभाग अभी जाच कर रहा है। ट्रस्ट को हरिद्वार में अपने सहयोगी संगठन-दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट से 38.35 करोड़ रुपये का दान मिला है। पतंजलि योगपीठ के आपदा राहत फंड के खातों में गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं।

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 12:51

comments powered by Disqus