बाबा रामदेव पर आयकर का शिकंजा - Zee News हिंदी

बाबा रामदेव पर आयकर का शिकंजा



नई दिल्ली. योग गुरू रामदेव एवं उनसे जुड़े हरिद्वार के ट्रस्टों और अन्य संस्थाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों का दावा है कि इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय, ईडी को योग गुरू से जुड़े ट्रस्टों में विदेशी मुद्रा के कुछ लेन-देन में विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून यानी फेमा के उल्लंघन के सुराग मिले थे.

 

जहां इससे पहले बाब रामदेव से जुड़ी संस्थाओं पर प्रवर्तन निदेशालय ने मामला दर्ज कर लिया वहीं आयकर विभाग भी इनके ऊपर शिकंजा कसने की तैयारी में है. विभाग का कहना है कि अधिकारी योग गुरू के खिलाफ अलग से कोई जांच शुरू नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह रूटीन कार्रवाई का हिस्सा है.

 

उधर बाब रामदेव ने कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत काम नहीं किया है और जब उन्हें ईडी का नोटिस मिलेगी तो वह उचित जवाब देंगे. ईडी से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक एवं कुछ अन्य जगह से मिली सूचनाओं के आधार पर रामदेव से उनके कंपनियों के बारे में पूछ ताछ की जा सकती है.

 

योग गुरू से संबंधित हरिद्वार में कई संगठन हैं जिनमें पतंजलि योग पीठ ट्रस्ट, दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट आदि शामिल हैं.
योग गुरू रामदेव कहना है कि अभी तक उन्हें ईडी की तरफ से कोई नोटिस नहीं मिला है. जैसे ही उनको नोटिस मिलेगा, वह उचित जवाब देंगे.

 

वहीं केन्द्रीय वित्त मंत्रालय में राजस्व मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग के संबंधित अधिकारियों को योगगुरू और उनकी संस्थाओं से जुड़े फाइलों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. यह पूछे जाने पर कि उनके यहां छापा भी मारा जाएगा, तो उनका कहना था यह ऐसी बातें मीडिया से शेयर नहीं की जाती. जहां तक आयकर छापे का प्रश्न है तो जहां जरूरत पड़ती है, छापा मारा जाता है.

मैंने कोई गलत या अवैधानिक काम नहीं किया है. दो दशक लम्बे सार्वजनिक जीवन के दौरान मेरे बारे में जितने भी प्रश्न उठे, सबका मैंने जवाब दिया है और वह भी पुख्ता सबूतों के साथ. अभी मुझे ईडी का नोटिस नहीं मिला है, मिलने पर उचित जवाब देंगे.

First Published: Friday, September 2, 2011, 18:11

comments powered by Disqus