Last Updated: Saturday, July 21, 2012, 19:34

देहरादून : योगगुरु बाबा रामदेव अपने करीबी सहायक बालकृष्ण की गिरफ्तारी के विरोध में आज धरना पर बैठे। उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाया कि वह राष्ट्रवादी लोगों को प्रताड़ित करने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है।
उन्होंने काला धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ नए सिरे से आंदोलन शुरू करके लड़ने का भी संकल्प जताया। यह आंदोलन आगामी नौ अगस्त से नयी दिल्ली में शुरू होगा। उन्होंने कहा कि वह विदेशों में जमा 400 लाख करोड़ रुपये को वापस लाने के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।
पुलिस द्वारा यहां लच्छीवाला इलाके में रोके जाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, आचार्य बालकृष्ण न तो आतंकवादी हैं और न ही अपराधी हैं। बल्कि उन्होंने अपने आयुर्वेद के ज्ञान के जरिए करोड़ों लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी से काम किया है। हम नैतिक आधार पर उनके साथ खड़े हैं। बाद में रामदेव बालकृष्ण की गिरफ्तारी के विरोध में यहां सीबीआई कार्यालय के सामने धरना पर बैठे।
उन्होंने लोगों को प्रताड़ित करने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने के लिए केंद्र की आलोचना की। उन्होंने कहा, केंद्र सीबीआई का कठपुतली के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। जाली दस्तावेजों के आधार पर बालकृष्ण के पासपोर्ट हासिल करने के आरोपों के संबंध में रामदेव ने दावा किया कि नेपाल सरकार ने पहले ही भारत को सूचित किया है कि बालकृष्ण नेपाली नागरिक नहीं हैं।
रामदेव ने कहा कि वह अपने और अपने ट्रस्ट के खिलाफ किसी भी जांच से डरे नहीं हैं। उन्होंने कहा, मैं डरा हुआ नहीं हूं। सिर्फ उन लोगों को डरना चाहिए जिन्होंने विदेशी बैंकों में देश का धन जमा कर रखा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 21, 2012, 19:34